टीवी एक्ट्रेस श्वेता तिवारी को इन दिनों अपने नए-नए फोटोशूट के कारण चर्चाओं में देखा जा रहा है। अदाकारा हर दिन अपने नए फोटोशूट करवा रहीं हैं जो चर्चाओं में आ रहे हैं। अब श्वेता 40 साल की हो गई हैं लेकिन उनकी खूबसूरती कमाल है। आज भी श्वेता कई एक्ट्रेसेस को मात देते नजर आती हैं। श्वेता ने प्रेरणा के किरदार से पॉपुलरिटी पाई और आज वह किसी पहचान की मोहताज नहीं है। बीते दिनों ही उन्होंने बाथरूम सेल्फी से फैंस को दिल धड़का दिया था। ऐसे में अब लेटेस्ट फोटोशूट में उन्होंने अपनी कुछ फोटोज शेयर की है। आप देख सकते हैं श्वेता तिवारी ने अपने इंस्टाग्राम पर अपनी नयी तसवीरें शेयर की हैं और इन तस्वीरों में वो ग्रीन औऱ व्हाइट आउटफिट में नजर आ रही है।
आप देख सकते हैं कुर्सी पर बैठकर वो कैमरे को देखकर अलग-अलग पोज दे रही है। उनके खुले बाल में वह बेहद दिलकश दिख रही है। वैसे इस तस्वीर में मुस्कुराती हुईं वो काफी ग्लो कर रही है और उनके इन फोटोज पर अबतक 159,055 लाइक्स आ चुके है। उनकी फोटोज पर फैंस अपना रिएक्शन दे रहे है। एक मीडिया यूजर ने लिखा, ‘आप बिल्कुल चेंज नहीं हुई, जैसी कसौटी में थी, वैसी ही अब भी है।’ एक इंस्टा यूजर ने लिखा, ‘आपकी सुन्दरता कभी खत्म नहीं होने वाली।’ एक यूजर ने लिखा, ‘इतना मत हंसो किसी की नजर लग जायेगी।’
वहीं कई यूजर्स ने उनसे उनकी बेटी पलक तिवारी के बारे में पूछा। इस तरह कई लोगों ने उनकी तस्वीर पर कमेंट्स किये हैं। वैसे बीते दिनों जब श्वेता तिवारी ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर अपनी एक बाथरूम सेल्फी शेयर की थी तो कैप्शन में उन्होंने लिखा था, ‘मेरे पास कोई डेड लाइन नहीं है। मैं एक-एक किलो कम कर रही हूं लेकिन मैं एक दिन अपने लक्ष्य पर पहुंच जाऊंगी।’
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal