बेंगलुरु. वरिष्ठ पत्रकार गौरी लंकेश की हत्या से सबक लेते हुए कर्नाटक सरकार ने 18 प्रगतिशील लेखकों और विचारकों को पुलिस सुरक्षा देने का फैसला किया है। खुफिया विभाग की रिपोर्ट पर इन्हें सुरक्षा दी गई है। इनमें पर्यावरणविद और नाटककार गिरीश कर्नाड, लेखक केएस भगवान, निदुममिडी मठ के वीरभद्र चेन्नामाला स्वामी, बारागुर रामचन्द्रप्पा, पाटिल पुत्तप्पा और चेन्नावीरा कनवी शामिल हैं।
मुख्यमंत्री सिद्दारमैया ने पुलिस को ऐसे लेखकों की सूची बनाने के भी निर्देश दिए हैं जिनको जान से मारने की धमकी दी गई है। राज्य में कई नक्सलियों के सरेंडर में सक्रिय भूमिका निभाने वाली प्रगतिशील लेखिका गौरी लंकेश की पांच सितंबर को उनके घर के सामने हत्या कर दी गई थी।
इसे भी देखें:- क्या आपको पता है? जैकी चैन का ये रिकॉर्ड तोड़ चुकी है, राम रहीम की बेटी हनीप्रीत
इसके बाद केंद्र सरकार ने राज्य सरकार से उन्हें सुरक्षा मुहैया नहीं कराने पर जवाब मांगा था। राज्य सरकार ने केंद्र को घटना के संबंध में रिपोर्ट भेज दी है।