मौसम की दुश्वारियों के बीच गौरीकुंड-केदारनाथ पैदल मार्ग पर लोक निर्माण विभाग के 70 मजदूर बर्फ हटाने में जुटे हैं। छोटी लिनचोली में हिमखंड काटकर रास्ता बनाया जा रहा है। जंगलचट्टी से केदारनाथ तक पैदल मार्ग पर 2 से 6 फीट तक बर्फ जमा है।
पहले चरण में रामबाड़ा से छोटी लिनचोली के बीच बर्फ हटाने का काम किया जा रहा है। 16 किमी पैदल मार्ग पर 12 किमी क्षेत्र में 2 से 6 फीट तक बर्फ जमा है। यहां दोपहर बाद मौसम खराब हो रहा है फिर भी मजदूर काम में जुटे हुए हैं।
इस माह के पहले सप्ताह केदारनाथ क्षेत्र में जमकर बर्फबारी हुई थी जिससे पैदल मार्ग पर जंगलचट्टी से केदारनाथ बर्फ से लकदक हो गया था। इस दौरान लोक निर्माण विभाग गुप्तकाशी की टीम ने 4 मार्च से बर्फ हटाने का काम शुरू कर दिया था लेकिन आए दिन खराब हो रहे मौसम के बीच उन्हें काफी दिक्कतें आ रही हैं।
इसके बाद भी लोनिवि के 70 मजदूर फावड़ा, बेलचा लेकर बर्फ हटाने में जुटे हैं। तीन टीमों में मजदूर अलग-अलग स्थानों पर काम कर रहे हैं। सोमवार को मजदूरों ने छोटी लिनचोली में पसरे हिमखंड को काटकर रास्ता बनाने का काम शुरू किया गया।
यहां 30 फीट से अधिक लंबा और 10 फीट से अधिक ऊंचा हिमखंड है जिसे काटा जा रहा है। पैदल मार्ग पर रामबाड़ा से छानी कैंप तक छह स्थाना पर हिमखंड पसरे हैं।
इधर, लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता विनय झिक्वांण ने बताया कि मौसम से साथ दिया तो एक माह में जंगलचट्टी से केदारनाथ तक बर्फ हटाकर रास्ते को घोड़ा-खच्चरों की आवाजाही के लिए खोल दिया जाएगा।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal