गर्मीयों के समय में किसको पानी से प्यार नहीं होता ऐसे में अगर समुद्र ही मिल जाए तो मानों प्यासे को पानी मिल गया। ऐसे मौके पर अगर समुद्र के किनारे पार्टनर के साथ जाने का मौका मिल जाए तो छुट्टियां बिताने का कुछ और ही मजा आता है।
तो हम आपको कुछ ऐसी ही जगह के बारे में बताने जा रहे हैं। जो आपका सपना पूरा कर सकता है। जी हां गोवा आकर आप अपने समुद्र के किनारे पार्टनर के साथ रोमांटिक समय बिताने का सपना पूरा कर सकते है। गोवा मे शैर करने के बाद यहां पर पारंपरिक शराब फेनी का स्वाद चखने के लिए हर साल देश ही नहीं बल्कि विदेश से भी भारी तादात में सैलानी आते हैं।
गोवा के कुछ ऐसे ही बीच के बारे में बताने जा रहे है जहां आप अपने सपने को साकार कर सकते है। बागा बीच, अगोंडा बीच, कैंडोलिम बीच, कैलंगूट बीच, केवेलोसिम बीच इन बीच पर अपने कपल्स के साथ घूमकर आप आपनी छुट्टियों का मज़ा ले सकते हैं।