अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की सुरक्षा में सेंध का मामला सामने आया है। रविवार को एक सिविलियन विमान ट्रंप के न्यू जर्सी स्थित गोल्फ क्लब के ऊपर प्रतिबंधित हवाई क्षेत्र में घुस गया।
फॉक्स न्यूज की खबर के मुताबिक, यह घटना दोपहर करीब 12:50 बजे हुआ, जब एक पायलट ने बेडमिंस्टर में ट्रंप नेशनल गोल्फ क्लब के ऊपर लगाए गए अस्थायी उड़ान प्रतिबंध (TFR) को तोड़ दिया और घुसपैठ कर दी।
इसके बाद नॉर्थ अमेरिकन एयरोस्पेस डिफेंस कमांड (NORAD) ने तुरंत हरकत में आते हुए फाइटर जेट्स को गोल्फ कोर्स की ओर रवाना किया। इन जहाजों ने चेतावनी के लिए फ्लेयर्स का इस्तेमाल किया और घुसपैठिए प्लेन को प्रतिबंधित क्षेत्र से बाहर निकाला।
दिन में दूसरी बार टूटी हवाई सीमा
यह घुसपैठ रविवार को दूसरी बार हुआ। गौरतलब है कि पूरे सप्ताह में प्रतिबंधित हवाई क्षेत्र में पांच बार अनधिकृत घुसपैठ हुई है।
ये प्लेन तब उस जोन में घुसा जब ट्रंप उस वक्त अपने गोल्फ क्लब में मौजूद थे, जैसा कि उनके सार्वजनिक शेड्यूल में दर्ज था। वह रविवार शाम को व्हाइट हाउस लौटने वाले थे। इस घटना पर व्हाइट हाउस की ओर से अभी कोई बयान नहीं आया है।
ट्रंप के जनवरी में दूसरी बार राष्ट्रपति बनने के बाद से प्रतिबंधित हवाई क्षेत्र में घुसपैठ की घटनाएं बढ़ गई हैं। जुलाई में, NORAD ने एक ही दिन में बेडमिंस्टर के ऊपर पांच अलग-अलग विमानों को रोका था। मार्च में भी फ्लोरिडा के मार-ए-लागो, जो ट्रंप का लग्जरी रिसॉर्ट और निवास है, के पास ऐसा ही वाकया हुआ था।
NORAD की सख्त हिदायत
NORAD ने अपने बयान में कहा, “FAA के प्रतिबंधित हवाई क्षेत्र के नियमों का पालन करना हर पायलट के लिए जरूरी है, चाहे वह किसी भी इलाके में हो या कोई भी विमान उड़ा रहा हो।”
कमांड ने सभी पायलटों से अपील की है कि वे उड़ान से पहले सभी नोटिफिकेशन चेक करें और प्रतिबंधित क्षेत्रों से बचें।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal