गोरखपुर : लोकसभा उपचुनाव की तैयारियां पूरी हो गई हैं। पोलिंग पार्टियां 2141 बूथों पर शनिवार की शाम तक पहुंच जाएंगी। रविवार की सुबह सात बजे से यहां मतदान होगा। पुलिस-प्रशासन के साथ अर्धसैनिक बल के जवान सुरक्षा और व्यवस्था की कमान संभालेंगे। 90 क्रिटिकल बूथों में से 64 पर माइक्रो आब्जर्वर तैनात रहेंगे। 50 बूथों पर वेबकास्टिंग होगी। भारत निर्वाचन आयोग, प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी और जिले के एनआईसी में तैनात अधिकारी यहां हो रहे मतदान का सीधा प्रसारण देख सकेंगे।
जिला निर्वाचन अधिकारी राजीव रौतेला ने कलेक्ट्रेट सभागार में प्रेसवार्ता कर तैयारियों को साझा किया। उन्होंने बताया कि मतदान वाले दिन बूथ के 200 मीटर तक वाहन ले जाने की अनुमति होगी। 100 मीटर के दायरे में मोबाइल प्रतिबंधित रहेगा। जेड श्रेणी की सुरक्षा प्राप्त व्यक्ति को छोड़कर कोई थी व्यक्ति बूथ तक सुरक्षाकर्मी के साथ नहीं जा सकेगा। प्रत्याशी और एजेंट को एक-एक वाहन लेकर चलने की अनुमति होगी। प्रत्येक वाहन में चालक के अलावा सिर्फ चार लोगों के ही चलने की छूट रहेगी। 577 बूथों की वोटर लिस्ट में शामिल दिव्याग मतदाताओं की सुविधा के लिए हर सेंटर पर एक-एक ह्वील चेयर और एक कर्मचारी की तैनाती होगी।
भ्रमण करते रहेंगे इंजीनियर
ईवीएम या वीवी पैट मशीन में किसी भी तरह की गड़बड़ी को ठीक करने के लिए मतदान के दिन 100 इंजीनियर तैनात किए गए हैं। यह इंजीनियर सेक्टर मजिस्ट्रेट के साथ उनके वाहन में भ्रमण करते रहेंगे।
बड़े मतदान केंद्र पर रहेंगे लोकेटर
ऐसे मतदान केंद्र जहां तीन या अधिक बूथ हैं वहां बीएलओ के अलावा लोकेटर भी रहेंगे। इनके पास नाम की अल्फाबेटिकल मतदाता सूची होगी। इससे मतदाताओं को नाम ढूंढने में सहूलियत होगी।
नहीं पहुंच सकी शत-प्रतिशत वोटर पर्ची
प्रशासन की तमाम कोशिशों के बावजूद मतदाता पर्ची का शत-प्रतिशत वितरण नहीं हो सका। जिला निर्वाचन अधिकारी के स्पष्ट निर्देश के बावजूद हजारों मतदाताओं के घर तक वोटर पर्ची नहीं पहुंची है। शहर के ही कई मोहल्लों में बीएलओ में एक ही जगह बैठकर मतदाता पर्ची का वितरण कर दिया। बड़ी संख्या में मतदाता वोटर पर्ची न मिलने की शिकायत करते रहे।