योगी सरकार ने गोरखपुर में नया कलेक्ट्रेट भवन बनाने के लिए पुराने कलेक्ट्रेट भवन को ध्वस्त करने से संबंधित प्रस्ताव को बाई सर्कुलेशन मंजूरी दे दी है।

राजस्व परिषद के आयुक्त एवं सचिव ने गोरखपुर के कलेक्ट्रेट भवन का नव निर्माण कराने के लिए पुराने भवनों का ध्वस्तीकरण किए जाने संबंधी प्रस्ताव तब पुराने भवनों का निष्प्रयोज्यता प्रमाण पत्र उपलब्ध कराया है।
बताया गया है कि गोरखपुर में कलेक्ट्रेट भवन बहुत पुराना है। इसका निर्माण 1903 से 1910 के बीच कराया गया था। यह भवन जर्जर हालत में है।
कलेक्ट्रेट भवन गोरखपुर के मरम्मत व रखरखाव पर अधिक खर्च आ रहा है और इसे निष्प्रयोज्य घोषित कर दिया गया है। इसके लिए कलेक्ट्रेट गोरखपुर का ध्वस्तीकरण करने की कैबिनेट से सहमति मांगी गई थी।
प्रदेश कैबिनेट ने पुराने जर्जर भवन के ध्वस्तीकरण की लागत की राशि 83.65 करोड़ रुपये बट्टे खाते में डालने की मंजूरी दे दी है। कैबिनेट ने कहा है कि ध्वस्तीकरण से प्राप्त सामग्री के निस्तारण से प्राप्त राशि को राजकोष में जमा किया जाएगा।
 Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
 
		
 
