झारखंड के गोड्डा जिले में महर्षि संतसेवी सत्संग आश्रम में साध्वी गैंग रेप केस में पुलिस ने तीसरे आरोपी को भी अरेस्ट कर लिया जो महज 12 वर्ष का है। गोड्डा के पुलिस अधीक्षक वाईएस रमेश ने जानकारी देते हुए बताया है कि साध्वी के साथ गैंग रेप मामले में पुलिस पिछले 3 दिनों से लगातार जगह जगह दबिश दे रही है।
इसके साथ ही गुरुवार देर रात इस संगीन जुर्म में शामिल 12 वर्षीय एक नाबालिग लड़के को अरेस्ट कर लिया गया है। वह इस मामले में गिरफ्तार किया गया तीसरा आरोपी है। वहीं इससे पहले पुलिस ने बुधवार को दूसरे मुख्य आरोपी आशीष राणा उर्फ आशीष यादव को अरेस्ट किया था। गिरफ्तार दूसरे आरोपी की आयु 18 वर्ष है और गिरफ्तारी के बाद वह भी नाबालिग होने का दावा कर रहा था ताकि उससे नरमी बरती जाए।
पुलिस अधीक्षक ने बताया है कि नाबालिग लड़का दोनों मुख्य आरोपियों के अपराध में सहयोगी था। उन्होंने बताया कि अब इस मामले में एक और आरोपी की तलाश बाकी है क्योंकि इस जघन्य अपराध को कुल चार आरोपियों ने मिलकर अंजाम दिया था। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पहले अरेस्ट किए गए दोनों आरोपियों ने अपना जुर्म स्वीकार कर लिया है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal