संभागीय परिवहन विभाग बच्चों की सुरक्षा को लेकर कार्रवाई करने की कवायद शुरू कर दी है। सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी प्रशासन ने बिना फिटनेस के संचालित 190 स्कूली वाहनों के मालिकों का पंजीयन निरस्त करने की नोटिस भेजी है।
संभागीय परिवहन विभाग में 712 स्कूली वाहनों का पंजीयन है। जिसमें से 522 स्कूली वाहनों के मालिकों ने अपने वाहनों का फिटनेस करा लिया था। मगर कई बार चेतावनी के बाद भी 190 स्कूली वाहनों के मालिकों ने फिटनेस नहीं कराया। स्कूल प्रबंधन बिना फिटनेस के ही इन्हीं वाहनों से बच्चों की जान जोखिम में डालकर स्कूल पहुंचा रहे हैं। कभी भी ऐसे वाहन हादसे का शिकार हो सकते हैं, जिससे बच्चों की जान पर बन सकती है।
प्रभारी संभागीय परिवहन अधिकारी प्रवर्तन ऐसे कई वाहनों का कई बार चालान भी कर चुके हैं। यहीं नहीं स्कूली वाहनों के मालिकों को चेतावनी भी दे चुके हैं। मगर स्कूल प्रबंधन सुधार करने को तैयार नहीं है। ऐसे में संभागीय परिवहन अधिकारी प्रशासन ने स्कूली वाहनों के मालिकों को नोटिस भेजकर पंजीयन निरस्त करने की चेतावनी दी है। प्रभारी संभागीय परिवहन अधिकारी प्रवर्तन शैलेंद्र तिवारी ने बिना फिटनेस के संचालित वाहनों पर कार्रवाई के लिए शनिवार को स्कूली वाहनों की चेकिंग की। हालांकि, चेकिंग के दौरान बिना फिटनेस के वाहन नहीं मिले। प्रभारी संभागीय परिवहन अधिकारी ने बताया कि अभियान चलाकर स्कूली वाहनों को सीज किया जाएगा।
 Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
 
		
 
 
						
 
						
 
						
 
						
 
						
