22 जनवरी को अयोध्या में श्रीराम जन्मभूमि पर रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी। इससे पहले अयोध्या से सटे जिलों के स्टेशनों को विकसित कराने पर जोर है। अयोध्या की चमक आसपास के जिलों के स्टेशनों पर दिखे, इसको लेकर रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने पूर्वोत्तर व उत्तर रेलवे के महाप्रबंधकों को सख्त निर्देश दिया है। प्राण प्रतिष्ठा से पहले स्टेशनों के विकास कार्य को पूरा कराना है। यही नहीं, इन स्टेशनों पर रामनगरी का छाप दिखाई देगी।
पूर्वोत्तर रेलवे की महाप्रबंधक सौम्या माथुर ने बुधवार को अधीनस्थ अधिकारियों के साथ बुधवार को गोरखपुर से मनकापुर तक विंडो ट्रेलिंग किया। अमृत भारत योजना के तहत होने वाले विकास व सुंदरीकरण को लेकर निर्देश दिए।
उन्होंने कटरा व रामघाट रेलवे स्टेशन का सघन निरीक्षण किया। महाप्रबंधक ने विकास कार्यों में लगे विभागीय अधिकारियों को सभी विकास कार्य समय से पहले पूरा करने का आदेश दिया। जीएम ने कहा कि विकास कार्यों में किसी भी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
रेलवे महाप्रबंधक बुधवार की दोपहर में 11.30 बजे स्पेशल ट्रेन से गोरखपुर से मनकापुर होते हुए कटरा रेलवे स्टेशन पर पहुंची। स्टेशन पर कायाकल्प के तहत यात्रियों की सुविधाओं के लिए कराए जा रहे कार्यों का निरीक्षण किया। इसके बाद प्लेटफार्म, शौचालय, विश्रामगृह की स्थिति का अवलोकन किया। कटरा स्टेशन उच्चीकरण को लेकर चल रहे निर्माण कार्य में मुख्य प्रवेश द्वार, सर्कुलेटिंग एरिया के सुंदरीकरण, पे एंड यूज टॉयलेट, पानी टंकी, विश्रामगृह, रिपेयरिंग एवं फिनिशिंग कार्य, स्टेशन पर बेंच लगाने का कार्य, पीने के पानी के लिए वाटर बूथ तथा शेल्टर होम शामिल है। अधीक्षक कक्ष में रखी पंजिका का भी निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने स्टेशन पर स्वच्छता के साथ शुद्ध पेयजल की आपूर्ति सुनिश्चित करने को कहा। रेल महाप्रबंधक ने सभी निर्माण कार्य को अयोध्या में रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा के पहले पूरा करने का निर्देश दिया। इसके बाद अयोध्या के राम घाट हाल्ट स्टेशन पर अमृत स्टेशन योजना के तहत चल रहे कार्यों का निरीक्षण करने के लिए कार से रवाना हुईं।
इस दौरान पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्य इंजीनियर रंजन यादव, विद्युत इंजीनियर संजय सिंघल, प्रमुख मुख्य परिचालन प्रबंधक संजय मिश्रा, प्रमुख सिग्नल व दूरसंचार इंजीनियर राजेश कुमार पांडेय, प्रधान मुख्य सुरक्षा आयुक्त रेलवे तारिक अहमद, मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह सहित कई अधिकारी मौजूद रहे।
यात्रियों को मिलें बेहतर सुविधाएं
जीएम ने कहा कि यात्रियों की सुरक्षा व बेहतर सुविधाएं देने के लिए रेलवे कटिबद्ध है। ट्रेनों का संचालन सुरक्षित व समय के अनुसार हो इस पर जोर दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि ठंड के मौसम में ट्रेनें लेट हो जाती हैं। फिर भी प्रयास है कि ठंड के मौसम में ट्रेनों का संचालन प्रभावित न हो।
 Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
 
		
 
 
						
 
						
 
						
 
						
 
						
