हम आपको 1000 रुपये से लेकर 13,000 रुपये तक के बीच कुछ ऐसे इयरफोन और हेडफोन्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनके फीचर्स आपको पसंद आएंगे। जानते हैं इन डिवाइस के नाम, फीचर्स और कीमत के बारे में।
1000 रुपये से कम में आएंगे ये 5 हेडसेट्स
- Sony MDR-ZX110A स्टीरियो हेडफोन्स की कीमत 599 रुपये है।
- Sennheiser HD 180 हेडसेट की कीमत 830 रुपये है।
- JBL C100SI इन-ईयर हेडफोन्स की कीमत 799 रुपये है।
- JBL C300SI डायनेमिक हेडफोन्स को आप 999 रुपये की कीमत में खरीद सकते हैं।
- वहीं Philips ActionFit SHQ1200 स्पोर्ट्स इन-ईयर हेडफोन्स की कीमत 665 रुपये है। डिवाइस पर पानी और पसीनो का कोई असर नहीं होता है। इसे खास तोर पर खिलाड़ियों के लिए बनाया गया है।
5,000 रुपये से कम कीमत में ये हेडफोन्स आएंगे पसंद
- Sony MDR-XB55AP प्रीमियम इन-ईयर हेडफोन्स की कीमत 2,079 रुपये है। डिवाइस में एक्ट्रा बेस फीचर दिया गया है।
- Motorola Pulse Escape की कीमत 2,290 रुपये है।
- JBL T450BT वायरलेस हेडफोन्स की कीमत 3,108 रुपये है। अगर आपको म्यूजिक में ज्यादा बेस पसंद है, तो यह डिवाइस आपको पसंद आएगा।
10,000 रुपये से कम कीमत में ये हेडफोन्स आएंगे पसंद
JBL E65BTNC ओवर-ईयर वायरलेस हेडफोन्स की कीनत 9,580 रुपये है। डिवाइस में एक्टिव नॉइज कैंसलिंग जैसे फीचर्स दिए गए हैं जिनकी मदद से आप बेहतरीन एचडी साउंड का मजा उठा सकते हैं।
- Skullcandy Crusher ब्लूटूठ हेडसेट की कीमत करीब 9,500-9,800 रुपये के बीच है।
10,000 रुपये से कम कीमत में ये गेमिंग हेडफोन्स आएंगे पसंद
- आसुस Orion गेमिंग हेडसेट में 30dB नॉइज आईसोलेशन जैसे फीचर्स है। डिवाइस में ओवर-ईयर कुशन्स हैं। डिवाइस को गेमिंग के मकसद से बनाया गया है। इसकी कीमत 8,499 रुपये है।
- Sennheiser GSP 350 गेमिंग हेहफोन्स डॉल्बी 7.1 सराउंड साउंट के साथ आता है। इसमें नॉइज कैंसिलेशन के लिए mic फीचर भी दिया गया है। डिवाइस की कीमत 10,990 रुपये है।