लखनऊ: गृहमंत्री राजनाथ सिंह का चुनाव के दौरान ऐसा बयान आया है जो भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की मुश्किलें बढ़ा सकता है। सिंह ने कहा कि उत्तर प्रदेश चुनाव में बीजेपी को मुस्लिम उम्मीदवारों को भी टिकट देने चाहिए था। बुधवार (22 फरवरी) को राजनाथ सिंह ने कहा कि हम लोगों ने बाकी राज्यों में अल्पसंख्यकों को टिकट दिए हैं, यूपी में भी अल्पसंख्यक को टिकट देने की बात चली थी। मैं वहां नहीं था लेकिन यह बात मुझे पता चली है कि बीजेपी के संसदीय बोर्ड को कोई जीत दर्ज करने लायक अल्पसंख्यक उम्मीदवार नहीं मिला। लेकिन मेरा मामना है कि उनको (मुस्लिम) टिकट दी जानी चाहिए थी।
सुल्तानपुर में शाह बोले- “कसाब” ने किया यूपी का कबाड़ा

उमर खालिद काे लेकर आइसा और एबीवीपी में मारपीट, पुलिस ने रामजस काॅॅॅलेज खाली कराया
राजनाथ सिंह ने आगे कहा कि संसदीय कमेटी को कोई ठीक उम्मीदवार नहीं मिला। लेकिन अगर टिकट दे दी जाती तो उसमें भी बीजेपी का कोई नुकसान नहीं था। राजनाथ सिंह ने यह भी कहा कि पार्टी की तरफ से मुस्लिम उम्मीदवारों को ढूंढने की कोशिश भी की गई थी। यूपी में 20 प्रतिशत जनसंख्या मुस्लिमों की है। अबतक बीजेपी की तरफ से कहा जाता रहा है कि उनकी तरफ से काबिल और चुनाव जिताऊ उम्मीदवार को ही टिकट दी गई है। धर्म के आधार पर टिकट देने की बात को बीजेपी द्वारा नकारा जाता रहा है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal