पक्षपात के आरोपों पर सर्च इंजन कंपनी गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई अमेरिकी संसद की न्यायिक समिति के सामने सफाई देने को तैयार हो गए हैं। लंबे समय से राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और रिपब्लिकन पार्टी गूगल पर कंजर्वेटिव पार्टी का पक्ष लेने और उनके खिलाफ गलत खबरों का प्रचार करने का आरोप लगाती रही है। रिपब्लिकन पार्टी निजता, मानवाधिकार हनन और खबरों के वर्गीकरण को लेकर भी गूगल की जांच करने की मांग कर रही है। गूगल इन आरोपों से इन्कार करता रहा है।
पिचाई फिलहाल कंपनी के व्यापार के तरीकों से जुड़े मुद्दों पर चर्चा करने के लिए वाशिंगटन में सांसदों से मुलाकात कर रहे हैं। मुलाकात के दौरान राष्ट्रीय आर्थिक समिति के प्रमुख लैरी कुडलाव ने पिचाई को राउंड टेबल मीटिंग में राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से मिलने के लिए आमंत्रित किया। पिचाई ने आमंत्रण स्वीकार कर लिया है। इस बैठक में इंटरनेट के कई दिग्गज शामिल होंगे।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal