गुरु और शिष्य का रिश्ता सबसे पवित्र रिश्तों में माना गया है। लेकिन वाराणसी के महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ यूनिवर्सिटी में एक ऐसा मामला सामने आया है जिसने गुरु और शिष्य के रिश्ते को तार-तार कर दिया है। यहां आईआरपीएम की छात्रा ने अपने विभागाध्यक्ष (एचओडी) रामचंद्र पाठक पर शारीरिक और मानसिक रूप से उत्पीड़न करने का आरोप लगाया है। पीड़िता का आरोप है कि प्रोफ़ेसर ने गुरुदक्षिणा के नाम पर शारीरिक संबंध बनाने की मांग की। छात्रा की शिकायत पर आरोपी एचओडी पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है।
छात्रा की शिकायत के मुताबिक वह एचओडी रामचंद्र पाठक के पास थीसिस जमा करने गई थी। उस वक्त एचओडी कमरे में अकेले थे तो उन्होंने मेरे प्राइवेट पार्ट को छूना चाहा तब मैंने थप्पड़ मारा और निकल आई। जब छात्रा बाहर आ गयी तब शिक्षक ने कहा सोच लेना मुझे खुश कर सकती हो तो दोबारा आना।’ पीड़िता ने कहा कि छात्राओं के साथ यह पहला मामला नहीं है इसके पहले भी प्रोफ़ेसर कई छात्राओं के साथ ऐसी घटना कर चुके है लेकिन भविष्य खराब हो जाने के डर से कोई शिकायत नही करता।
वहीं विश्वविद्यालय प्रशासन ने मामले को संज्ञान में लेकर जांच विश्वविद्यालय महिला समिति को सौंप दी है। साथ ही तत्काल प्रभाव से जांच पूरी होने तक विभागाध्यक्ष को कार्यमुक्त कर दिया है। उधर सिगरा थानाध्यक्ष ब्रजेश तिवारी ने कहा कि छात्रा के मामले में मुकदमा दर्ज कर जांच हो रही है। शिकायत सही मिलते ही सख्त कार्रवाई होगी।