रामजस कॉलेज विवाद के बढ़ते मामले के बीच हरियाणा की पहलवान फोगाट बहनों में से एक ने गुरमेहर के समर्थन में खड़े होने से इंकार कर दिया है. यह इंकार उसने ट्वीट कर किया.
बबीता फोगाट ने गुरमेहर पर कहा है ‘जो अपने देश के हक में बात नहीं कर सकती, उसके हक में बात करना ठीक है क्या? बबीता की एंट्री तब हुई जब एक महिला पत्रकार ने एक यूजर के ट्वीट पर गुरमेहर मामले में रणदीप हुड्डा पर निशाना साधते हुए ट्वीट किया कि हरियाणा के हैं न, महिलाओं के उत्थान की कोशिश कर रहे हैं.
इसके बाद ट्विटर पर एक दंगल की शुरुआत हो गई. पत्रकार को जवाब देते हुए बबीता ने कहा ‘हरियाणा की ही हैं हम फोगाट बहनें भी. क्या जानती हैं आप हरियाणा के बारे में.’
Jo aapne desh ke haq m bat nhi kar sakti uske haq m bat karna thik h kya??? https://twitter.com/RanaAyyub/status/836221230902620160 …
दरअसल एक एक यूजर ने बबीता फोगाट और रणदीप हुड्डा को टैग करते हुए कहा था कि हरियाणा की लड़कियों ने हमें गर्व करने का मौका दिया, लेकिन हरियाणा के मर्दों ने देश को बहुत शर्मिंदा किया.
इस ट्वीट को महिला पत्रकार ने रिट्वीट किया. पत्रकार ने बबीता से कहा ‘उम्मीद है कि आप जैसी हरियाणा की सफल खिलाड़ी गुरमेहर ट्वीट्स के हक में भी बात करेंगी. इस पर बबीता ने जवाब दिया, ‘जो अपने देश के हक में बात नहीं कर सकती, उसके हक में बात करना ठीक है क्या?’
बबीता के इस ट्वीट की पत्रकार ने आलोचना करते हुए कहा कि गुरमेहर कौर पर बबीता फोगाट की ऐसी सोच है. हमारे खिलाड़ियों को ना जाने क्या हो गया है. एक सम्माननीय महिला से शहीद की बेटी के लिए ऐसी भाषा का इस्तेमाल निंदनीय है.
 Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
 
		

 
 
						
 
						
 
						
 
						
 
						
