घर में सास-बहू की लड़ाई के कई किस्से आपने सुने होंगे, लेकिन मध्य प्रदेश के पंचायत चुनाव में एक सास-बहू चुनावी मैदान में एक दूसरे के खिलाफ लड़ती नजर आएंगी। जी हां, सूबे के गुना की रहने वाली ये सास-बहू जोरशोर से चुनावी मैदान फतह करने की कोशिश में लगी हैं।
मामला गुना जिले की बमोरी विधानसभा की इमझरा ग्राम पंचायत का है। इस ग्राम पंचायत से आगामी पंचायत चुनाव में सास अनीता रघुवंशी और बहू नेहा रघुवंशी चुनावी मैदान में अपनी किस्मत आजमा रही हैं। ये दोनों सास बहू-गृहिणी हैं। इससे भी ज्यादा रोचक बात यह है कि अनीता और नेहा की जोड़ी के अलावा एक और सास-बहू की जोड़ी इसी ग्राम पंचायत से चुनावी मैदान में है। इसी गांव की रहने वाली जूली रघुवंशी और उसकी सास भूरिया बाई ने भी नामांकन किया है।
बेटा बोला- मैं मां को वोट दूंगा
अनीता के बेटे पुष्पेंद्र रघुवंशी ने लाइव हिंदुस्तान से बातचीत में कहा कि घर में मां और पत्नी के बीच में किसी तरह का विवाद नहीं है और दोनों के बीच में बहुत प्यार है। पुष्पेन्द्र के मुताबिक, गांव के युवा चाहते थे कि उनकी पत्नी चुनाव लड़े, जबकि बुजुर्ग चाहते थे कि उनकी मां चुनाव लड़ें। उन्होंने कहा, ‘हमने आपस में बात की और फिर फैसला गांववालों पर ही छोड़ दिया। हालांकि हम अभी भी कोशिश में लगे हैं कि कोई बीच का रास्ता निकल आए।’ जब पुष्पेंद्र से यह पूछा गया कि वो मां और पत्नी में से किसे वोट देंगे, तो उन्होंने साफ कहा कि वह मां को वोट देंगे और मां का आशीर्वाद लेकर उनकी पत्नी भी चुनाव लड़ेंगी।