देशभर में आज गुड फ्राइडे मनाया जा रहा है। गुड फ्राइड के मौके पर देश के लगभग सभी राज्य में बैंक बंद है। वहीं आज शेयर मार्केट के सभी सेगमेंट भी बंद है। इसका मतलब है कि आज शेयरों की खरीद-बिक्री नहीं होगी। चलिए जानते हैं कि इस साल स्टॉक-मार्केट कब-कब बंद रहेगा।
मार्च का आखिरी कारोबारी हफ्ता काफी छोटा था। इस हफ्ते केवल 3 दिन ही बाजार खुले थे। दरअसल, सोमवार को होली (Holi) के मौके पर बाजार बंद था।
आज भी बाजार में किसी भी प्रकार कोई कारोबार नहीं होगा। देशभर में गुड फ्राइडे (Good Friday) मनाया जा रहा है, इस मौके पर शेयर बाजार बंद है। आज बीएसई और एनएसई में किसी भी प्रकार का कोई कारोबार नहीं हुआ है। अब बाजार 1 अप्रैल 2024 (सोमवार) को ही खुलेगा।
डेरिवेटिव सेगमेंट में नहीं होगा कारोबार
बीएसई की वेबसाइट पर मौजूद हॉलिडे 2024 लिस्ट (Share Market Holiday List 2024) के अनुसार आज इक्विटी सेगमेंट, इक्विटी डेरिवेटिव सेगमेंट और एसएलबी सेगमेंट में भी कोई कारोबार नहीं होगा। इसके अलावा करेंसी डेरिवेटिव्ज सेगमेंट में भी ट्रेडिंग नहीं होगा। एमसीएक्स और एनसीडीईएक्स के दोनों सेशन आज बंद है।
इस साल कब-कब बंद रहेगा बाजार
बीएसई के हॉलिडे लिस्ट के अनुसार अप्रैल 2024 में रामनवनमी और ईद के मौके पर बाजार में कोई कारोबार नहीं होगा। वहीं, मई, जून, जुलाई, अगस्त, अक्टूबर, नवंबर और दिसंबर केवल 1-1 दिन की छुट्टी है।
शेयर बाजार का हाल
28 मार्च 2024 (गुरुवार) को सेंसेक्स 655.04 अंक की तेजी के साथ 73,651.35 अंक पर बंद हुआ। निफ्टी 203.25 अंक बढ़कर 22,326.90 अंक पर बंद हुआ। चालू वित्तीय वर्ष 2023-24 में बीएसई बेंचमार्क 14,659.83 अंक या 24.85 फीसदी तक उछल गया और निफ्टी 4,967.15 अंक या 28.61 प्रतिशत चढ़ा है।
क्या आज बंद है बैंक
भारतीय रिजर्व द्वारा जारी बैंक हॉलिडे लिस्ट के अनुसार देश के कई राज्य में आज बैंक बंद है। गुड फ्राइडे के मौके पर बैंक बंद हैं। हालांकि, त्रिपुरा, असम, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश, जम्मू और कश्मीर में आज आम जनता के लिए बैंक ओपन है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal