बता दें कि गुजरात विधानसभा चुनाव में हार्दिक पटेल ने बीजेपी के खिलाफ मोर्चा खोला था. पाटीदार आन्दोलन से उभरे नेता ने जनता से बीजेपी को हराने की अपील की थी. उन्होंने कांग्रेस का समर्थन किया. उनकी रैलियों में काफी भीड़ भी देखि गई.

वहीं, बीजेपी सांसद संजय काकड़े ने भी दावा किया कि उनकी पार्टी गुजरात में अगली सरकार बनाने के लिए पर्याप्त सीटें नहीं जीतेगी. काकड़े ने दावा किया, ‘‘पूर्ण बहुमत को भूल जाइए, पार्टी को सरकार बनाने तक के लिए पर्याप्त सीटें नहीं मिलेंगी. वहीं दूसरी ओर कांग्रेस बहुमत के आंकड़े के करीब पहुंचेगी. ’’ उन्होंने कहा कि यदि फिर भी पार्टी ने राज्य में सत्ता कायम रखी तो भी यह सिर्फ और सिर्फ नरेन्द्र मोदी के चलते होगी.

गुजरात में दुसरे चरण के मतदान के संपन्न होने के बाद आए एग्जिट पोल में बीजेपी को स्पस्ट बहुमत मिलता नजर आ रहा है. लगभग सभी एग्जिट पोल में बीजेपी को 100 से ज्यादा सीट मिलने का अनुमान लगाया गया है. गुजरात विधानसभा चुनाव के नतीजे सोमवार को आएंगे.