गुजरात में 24 घंटे में कोरोना 53 नए मामले आए सामने, अब तक इतने मरीज हुए स्वस्थ

गुजरात,  गुजरात में 24 घंटे में प्रदेश में कोरोना संक्रमण के 53 मामले सामने आए। इनमें सबसे अधिक अहमदाबाद महानगर पालिका में 11, सूरत में 9, राजकोट 04, जामनगर 01, वडोदरा 01, जूनागढ़ 00 तथा भावनगर में 01, गांधीनगर में 00, केस दर्ज किए गये। गुजरात में कोरोना संक्रमण के अब तक 8 लाख 24200 मामले सामने आ चुके हैं, इनमें से 8 लाख 12976 लोग स्वस्थ होकर घर पहुंच चुके।

राज्य में कोरोना के एक्टिव केसों की संख्या 1151 है। जबकि अब तक मौत का आंकड़ा 10073 पर हैं। शनिवार को कोरोना से राज्य में एक भी मौत दर्ज नहीं हुई। गुजरात में शनिवार को 3 लाख 02282 टीके लगाए गए। राज्य में अब तक 2 करोड़ 76 लाख 27473 टीके लगाए जा चुके हैं।

गुजरात के विभिन्न जिलों में कोरोना संक्रमण के मामले इस प्रकार हैं देवभूमि द्वारका 4, भरूच 3, कच्छ, महीसागर, मोरबी, सुरत, वडोदरा, वलसाड में दो दो, अरवल्ली बनासकांठा गिर सोमनाथ जामनगर जूनागढ़ मेहसाणा नवसारी तथा साबरकांठा में 1-1 केस दर्ज हुआ। जबकि अहमदाबाद, अमरेली, आणंद, भावनगर, बोटाद, छोटा उदेपुर, दाहोद, डांग, गांधीनगर, खेड़ा, नर्मदा, पंचमहाल, पाटण, पोरबंदर, राजकोट, सुरेंद्रनगर, तापी जैसे 17 जिलों में कोरोना संक्रमण का एक भी मामला सामने नहीं आया। 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com