गुजरात में वीरवार को कोरोना संक्रमण के 513 नए मामले सामने आए और 38 लोगों की मौत दर्ज की गई। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार राज्य में संक्रमित मरीजों की संख्या अब बढ़कर 22,067 तक पहुंच गई है, अब तक कुल 1,385 लोगों की मौत दर्ज की गई है। गुजरात के अहमदाबाद में 330 नए मामले सामने आए, जिसके बाद यहां संक्रमित व्यक्तियों की कुल संख्या बढ़कर 15,635 हो गई।
गुजरात में भी कोरोना का संक्रमण तेजी से फैल रहा है। इस वायरस से सबसे अधिक संक्रमित अहमदाबाद के लोग हो रहे हैं। बुधवार को अहमदाबाद में 343 नए मामले सामने आए थे और 26 लोगों की मौत दर्ज की गई थी। अहमदाबाद के बाद सूरत और वडोदरा में भी कोरोना संक्रमण के सबसे अधिक मामले दर्ज किए गए थे।
मिली जानकारी के अनुसार गुजरात सरकार बुधवार तक राज्य में कुल 2,66,404 लोगों का कोरोना टेस्ट करवा चुकी थी। इनमें से 21,554 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए थे जबकि 1347 लोग इस महामारी के कारण अपनी जान दे चुके थे। हालांकि राज्य में अभी तक कुल 14,743 लोग इस महामारी से जंग जीतने में सफल रहे। राज्य में सक्रिय मामलों की संख्या 5464 तक पहुंच चुकी है, जिनमें से 69 लोगों की हालत काफी नाजुक बतायी गयी है।