गुजरात में नेतृत्व परिवर्तन के बाद अब बारी नए मंत्रियों के शपथ लेने की है। भारतीय जनता पार्टी (BJP) के प्रवक्ता यमल व्यास का कहना है कि आद दोपहर करीब दो बजे गांधीनगर में भूपेंद्र पटेल कैबिनेट में शामिल होने वाले मंत्रियों को पद और गोपनीयता की शपथ दिलायी जाएगी। हालांकि बता दें कि अभी तक मंत्रियों के नामों की घोषणा नहीं की गई है।

शनिवार को विजय रूपाणी के अचानक इस्तीफे के बाद भूपेंद्र पटेल ने सोमवार को गुजरात के मुख्यमंत्री के रूप में पदभार संभाला। उस दिन सिर्फ मुख्यमंत्री ने ही शपथ ली थी।
गुजरात भाजपा प्रभारी भूपेंद्र यादव पिछले दो दिनों से गांधीनगर में मैराथन बैठकें कर रहे हैं ताकि नए मंत्रिमंडल में शामिल किए जाने वालों के नामों को अंतिम रूप दिया जा सके। ऐसी अटकलें हैं कि पटेल अपने मंत्रिमंडल में कई नए चेहरों को शामिल करेंगे और कई पुराने नेताओं को युवा नेताओं के लिए जगह खाली करनी पड़ सकती है। ऐसे में नितिन पटले जैसे नाम पर सस्पेंस बरकरार है।
पटेल को रविवार को सर्वसम्मति से भाजपा विधायक दल का नेता चुना गया और सोमवार को गांधीनगर में राज्यपाल आचार्य देवव्रत ने उन्हें राज्य के 17वें मुख्यमंत्री के रूप में शपथ दिलाई। भूपेंद्र पटेल को गुजरात की पूर्व मुख्यमंत्री और उत्तर प्रदेश की वर्तमान राज्यपाल आनंदीबेन पटेल का करीबी माना जता है। दिसंबर 2022 में होने वाले राज्य विधानसभा चुनाव से पहले भाजपा पाटीदार समुदाय को लोगों को कुश खरने के लिए यह कार्ड खेली है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal