गुजरात में बीते 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 510 नए मामले सामने आए और 31 संक्रमितों की मौत दर्ज की गई। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार राज्य में अब तक कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 25,660 तक पहुंच चुकी है। इस महामारी के कारण कुल 1592 लोगों की मौत हो चुकी है और 17,829 मरीज स्वस्थ होने के बाद अस्पताल से घर जा चुके हैं।
गुजरात में बुधवार को कोरोना संक्रमण के 520 नए मामले सामने आने के बाद यहां संक्रमित मरीजों की संख्या 25,414 तक पहुंच गई थी। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार राज्य में अब तक कोरोना संक्रमण के कारण 1561 लोगों की मौत दर्ज की गई थी। 17,438 लोग स्वस्थ हो गए थे जिन्हें इलाज के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई थी। बुधवार को सामने आए 520 नए कोरोना संक्रमित रोगियों में अकेले अहमदाबाद से 330 नए मामले सामने आए थे, सूरत से 65, वडोदरा से 44 थे। कोरोना के कारण एक दिन में यहां 27 मौतें भी दर्ज की गई थी। जिनमें से अकेले अहमदाबाद में 22, वडोदरा में 2 तथा आणंद, भरुच व गांधीनगर में एक-एक मौत हुई। राज्य में बुधवार तक 17,438 कोरोना संक्रमित स्वस्थ होने के बाद घर लौट चुके थे। मिली जानकारी के अनुसार बुधवार को भी 348 संक्रमितों को स्वस्थ होने के बाद अस्पताल से घर भेजा गया।