गुजरात में कोविड-19 सेंटर से भागा कोरोना का मरीज, पिता को वेंटीलेटर रखने की खबर सुन डर के…

गुजरात में कोरोना महामारी के बीच कोविड-19 अस्पतालों से मरीजों के भाग जाने के मामले सामने आ रहे हैं। अहमदाबाद में समरस होस्टल में बनाये गये कोविड-19 सेंटर से कोरोना संक्रमित मरीज फरार हो गया। पूरी रात सड़क पर सोने के बाद सुबह सेंटर में हाजिर हो गया। उसने पुलिस को बताया कि उसके पिता को वेंटीलेटर पर रखने की खबर सुनकर मैं डर के मारे सेंटर से भाग गया। हालांकि युवक की बात सुनकर पुलिस भी हैरान है। फिलहाल सेंटर से भागने के बाद युवक कहां-कहां गया और किसके संपर्क में आया इसकी जानकारी हासिल की जा रही है। 

समरस अस्पताल के मेडिकल आफिसर डाक्टर हर्षद कुमार.एस पटेल ने बताया कि मेघाणीनगर के रामेश्वर चौराहे के पास कहानगर में रहते प्रकाश भाई कनैयालाल पटण (30) कोविड-19 पॉजिटिव हैं। उसे तीन जून के दिन समरस ब्‍वॉयज हॉस्‍टल के ब्‍लॉक- बी-3 में रुम नंबर 203 मे भर्ती कराया गया था। बीती शाम 6 बजे वह हॉस्‍टल से फरार हो गया। इस संबंध में यूनिवर्सिटी पुलिस थाने में शिकायत दर्ज करवायी है। हालांकि आज सुबह वह समर हॉस्‍टल में अपने बेड पर बैठा हुआ दिखाई दिया। जिसके बाद इसकी सूचना यूनिवर्सिटी पुलिस को दी गई।

यूनिवर्सिटी पुलिस थाने के पीएसआई के.के चौधरी सहित का काफिला आ पहुंचा। पीएसआई के.के चौधरी ने युवक से पूछताछ की तो उसने बताया कि उसके पिता भी कोरोना संक्रमित हैं और सरदार वल्लभभाई पटेल अस्पताल में भर्ती हैं। उन्हें सांस लेने में तकलीफ हो रही है। जिसके कारण उन्हें वेंटीलेटर पर रखा गया है। युवक ने पुलिस को बताया कि पिता को वेंटीलेटर पर रखने की सूचना मिलने से वह घबरा गया और यहां से भाग गया। उसने पुलिस को बताया कि पूरी रात वह मोबाइल स्विच ऑफ कर हेलमेट ब्रिज के पास सड़क के किनारे सो गया था। सुबह होने के बाद वह हॉस्‍टल में आ गया। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरु की है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com