अहमदाबाद, गुजरात पुलिस ने कोरोना महामारी के दौरान बिना डिग्री के मेडिकल प्रेक्टिस करने वाले आधा दर्जन फ़र्जी डॉक्टर (मुन्ना भाई एमबीबीएस) को गिरफ्तार किया है। आणंद जिला प्रशासन के निर्देश पर बोरसद, खेड़ा, खंभात के मेडिकल अधिकारियों ने पुलिस विभाग की मदद से जिले में अभियान चलाकर आधा दर्जन फ़र्जी डॉक्टर को गिरफ्तार कर उनके पास से मेडिकल उपकरण, दवाएं व नकदी बरामद की।
बोरसद के मेडिकल अधिकारी डॉ शिल्पेश पटेल ने हजारियापुरा पानी की टंकी के पास एक दुकान पर क्लिनिक चला रहे जयेश ठाकोर को पकड़कर पूछताछ की तो उसके पास डिग्री नहीं होने की बात सामने आई। पुलिस ने उसके पास से 21 हजार के मेडिकल उपकरण, दवाएं व नकदी जब्त कर मुकदमा दर्ज किया। खंभात में भाविन रावल तथा आंकलाव में पूनम गोहिल को मेडिकल की डिग्री तथा बिना कोई पढ़ाई किए वे लोगों का एलोपैथी पद्धति से उपचार करते पकड़ा गया।
भेटासी में रमण पटेल शापिंग सेंटर में दवाखाना चला रहे तुषार झाला को पुलिस ने पकड़ लिया, पूछताछ करने पर उसने बताया कि उसने मेडिकल में कोई डिग्री या डिप्लोमा नहीं किया है। पुलिस ने उसके पास से एलोपैथी की दवाएं, मेडिकल उपकरण व नकदी बरामद की। करमसद व चिखोदरा में भी पुलिस ने फर्जी डॉक्टर को पकड़ा। कोरोना महामारी के दौरान गुजरात में जगह-जगह इस तरह के डॉक्टर पकड़े जा रहे हैं प्रशासन में पुलिस में पूरे गुजरात में इस तरह के डॉक्टर्स को लेकर स्थानीय प्रशासन को सतर्क किया है।