महाराष्ट्र में हुई जातीय हिंसा की आंच गुजरात पहुंच गई है। गुजरात के सूरत में भी हिंसा की घटनाएं देखने को मिली हैं। बुधवार को सूरत में दलित समुदाय के लोगों ने एक रैली निकाली और भाजपा कार्यालय के बाहर के नारेबाजी की। जानकारी के मुताबिक, सैकड़ों की संख्या में दलित समुदाय के लोग समस्त अंबेडकर समाज के बैनर तले एकत्र हुए थे। 
इसके अलावा उधना रेलवे स्टेशन पर एक ट्रेन के आगे धरना दिया और सड़क जाम कर दी। इसके मद्देनजर गुजरात में भी सुरक्षा को बढ़ा दिया गया है। साथ ही सुरक्षा एजेंसियों को अलर्ट पर डाल दिया गया है। वहीं न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक, राजकोट जिले के धोराजी में बीती रात कुछ अज्ञात लोगों ने बस को आग लगा दी।
वहीं गुरुवार की सुबह से ही प्रदर्शनकारियों ने जूनागढ़ के पास राजकोट- सोमनाथ हाईवे को ब्लॉक कर दिया है। इसके अलावा बुधवार को भीमा-कोरेगांव में हुई हिंसा के विरोध में भीमराव अंबेडकर के पोते प्रकाश अंबेडकर समेत करीब 250 दलित संगठनों ने राज्य बंद का आह्वान किया था ।बता दें कि पुणे में सोमवार को उस समय हिंसा भड़की भीम कोरेगांव में लोग शौर्य दिवस मना रहे थे। तभी दलितों और मराठा संगठन के लोगों के बीच हिंसा भड़क गई।
हिंसा में एक शख्स की मौत हो गई और कई घायल हो गए थे। हिंसा के बाद मुंबई में जगह जगह प्रदर्शन हुए वहीं 100 से अधिक लोगों को गिरफ्तार किया गया।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal