गोरखपुर। गुजरात चुनाव सभी राजनीतिक पार्टियों के लिए कितने अहम हैं यह किसी से भी छिपा नहीं है। सभी पार्टियां अपना पूरा दम वहां लगा रही हैं और पूरी ताकत झोंक रही हैं। यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भाजपा के स्टार प्रचारक के रूप में गुजरात में रैलियां कर रहे हैं और विपक्षियों पर जमकर निशाना साध रहे हैं। इसी क्रम में सीएम योगी सोमवार को गोरखपुर से गुजरात के लिए रवाना हो गए।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सोमवार की सुबह परंपरागत पूजा-पाठ और दिनचर्या के बाद चुनाव प्रचार के लिए गुजरात रवाना हो गए। मंदिन प्रबन्धन के मुताबिक सोमवार को गुजरात में उनकी सात चुनावी सभाएं हैं। इससे पहले मुख्यमंत्री ने नियमित दिनचर्या के बाद गोरखनाथ मंदि स्थित अपने कार्यालय में 45 मिनट के लिए जनता दरबार भी लगाया, जिसमें 60 से अधिक लोगों की फरियाद सुनी और समस्या समाधान का आश्वासन दिया।