गुजरात के दो व्यापारियों का अपहरण कर लूटे चार करोड़ रुपये, रात भर घुमाते रहे बदमाश

कारोबार के सिलसिले में दिल्ली आए गुजरात के दो व्यापारियों का अपहरण कर चार करोड़ रुपये लूट लिए गए। बदमाश रात भर व्यापारियों को कार में बंधक बनाकर तीन शहरों के दो प्रमुख हाइवे पर घुमाते रहे। कई घंटे व्यापारियों को घुमाने के बाद बदमाशों ने उन्हें खेत में फेंक दिया। शुक्रवार सुबह लोगों की मदद से व्यापारियों ने खुद को बंधन मुक्त कराया और रेवाड़ी पुलिस को सूचना दी। पीड़ितों की रिपोर्ट गुरुग्राम में दर्ज की जा रही है। दिल्ली सहित रेवाड़ी और गुरुग्राम पुलिस बदमाशों की तलाश में जुटी है।

अपहरण कर लूट की ये सनसनीखेज वारदात दिल्ली जयपुर हाईवे के भीड़भाड़ वाले खेड़की दौला टोल प्लाजा पर हुई है। मेहसाणा गुजरात निवासी करण पटेल और अहमदाबाद गुजरात निवासी गजेन्द्र राठौर कारोबार के सिलसिले में बृहस्पतिवार को दिल्ली आए थे। दोनों अपनी टोयोटा इटिऑस कार से दिल्ली आए थे। दिल्ली में शाम करीब 6:05 बजे दोनों ने चांदनी चौक के एक व्यापारी से चार करोड़ रुपये की नकद पेमेंट ली। इसके बाद कार से वापस गुजरात लौट रहे थे।

रात करीब 8:30 बजे दोनों व्यापारी अपनी कार से दिल्ली-जयपुर हाईवे के खेड़की दौला टोल प्लाजा पर पहुंचे। यहीं पर एंडेवर, होण्डा सिटी और इटिऑस कार सवार सात-आठ बदमाशों ने इनकी कार को ओवरटेक कर रोक लिया। कार रोकने के बाद बदमाशों ने हाईवे पर ही दोनों व्यापारियों को मारपीट कर एक कार में बंधक बना लिया। बदमाशों ने दोनों व्यापारियों के हाथ-पैर और मुंह बांधकर कार में डाल लिया।

 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com