गाजीपुर: पुलिस मुठभेड़ में 25 हजार का इनामी बदमाश गिरफ्तार

गाजीपुर जिले में पुलिस चेकिंग के दौरान बदमाश से मुठभेड़ हो गया। बदमाश पुलिस से खुद को घिरता देख फायर झोंक दिया। इस दौरान पुलिस की जवाबी कार्रवाई में उसके पैर में गोली लगी। जिसके बाद पुलिस ने उसे धर दबोचा।  

गाजीपुर जिले के मुहम्मदाबाद थाना क्षेत्र के हाटा नहर पुलिया से पहले मानिकपुर जाने वाली रोड पर पुलिस और बदमाश में मुठभेड़ हो गई। इस दौरान 25 हजार के इनामी बदमाश के पैर में गोली लगने से वह घायल हो गया। जिसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। बदमाश वाराणसी का निवासी है। उसे उपचार के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया है।

यह है मामला
थानाध्यक्ष करीमुद्दीनपुर अपने सहयोगियों के साथ सोमवार की रात पूर्वांचल अंडरपास के पास चेकिंग कर रहे थे। इसी दौरान नजदीक आने पर एक संदिग्ध मोटरसाइकिल सवार बदमाश को रोकने का इशारा किया गया तो वो पुलिस पर अपनी मोटरसाइकिल चढ़ाते हुए मुहम्मदाबाद की तरफ भागने लगा। पुलिस ने वायरलेस करते हुए पीछा कर लिया। 

हाटा नहर पुलिया से पहले ग्राम मानिकपुर जाने वाले मार्ग पर मुहम्मदाबाद पुलिस ने घेराबंदी कर उसे रोकने का प्रयास किया गया तो भाग रहे बदमाश की बाइक अनिंयत्रित हो गई। इससे वह फिसलकर गिर गया। नजदीक आती पुलिस को देख फायर किया। उधर, आत्मरक्षार्थ में पुलिस द्वारा जवाबी फायरिंग में की गई, जो बदमाश के पैर में गोली लगी और वह घायल हो गया है। घायल बदमाश को प्राथमिक उपचार हेतु स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया। जहां से उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है।  

क्या बोली पुलिस
एएसपी ग्रामीण बलबंत चौधरी ने बताया कि घायल बदमाश की पहचान सूरज शर्मा निवासी B30/251 नगवा थाना लंका जनपद वाराणसी है,  गाजीपुर से 25 हजार का इनामिया है। पुलिस ने उसके पास से मोटरसाइकिल, तमंचा .315 बोर, 03 खोखा कारतूस और 01 जिंदा कारतूस .315 बोर बरामद किया है। साथ ही उसके आपराधिक इतिहास के बारे मे जानकारी की जा रही है। 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com