फर्जी बैंक अधिकारी बनकर अनुराग श्रीवास्तव नाम के शातिर ने एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय (एकेटीयू) के 120 करोड़ रुपये अपने खातों में ट्रांसफर करा लिए थे। मामले में पुलिस ने छह आरोपियों को जेल भेजा था।
120 करोड़ रुपये की ठगी के मामले में जेल में बंद तीन आरोपियों को पुलिस कस्टडी रिमांड पर लेने के लिए मंगलवार को कोर्ट में अर्जी दी है। पुलिस ने सात दिन के लिए रिमांड मांगी है। अर्जी पर बुधवार को सुनवाई होगी।
फर्जी बैंक अधिकारी बनकर अनुराग श्रीवास्तव नाम के शातिर ने एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय (एकेटीयू) के 120 करोड़ रुपये अपने खातों में ट्रांसफर करा लिए थे।
मामले में पुलिस ने छह आरोपियों को जेल भेजा था। इसमें शामिल देवेंद्र जोशी, शैलेश कुमार रघुवंशी और राजेश बाबू भी शामिल हैं। पुलिस ने इन तीनों को कस्टडी रिमांड पर लेने के लिए कोर्ट में अर्जी है। वहीं अब तक इस मामले का मुख्य आरोपी अनुराग श्रीवास्तव पकड़ा नहीं जा सका है।