एनडीएमसी लिमिटेड में अप्रेंटिसशिप पदों पर वॉक इन इंटरव्यू से पा सकते हैं जॉब

राष्ट्रीय खनिज विकास निगम लिमिटेड (NMDC Ltd) ने ट्रेड अप्रेंटिस ग्रेजुएट अप्रेंटिस और डिप्लोमा अप्रेंटिस के कुल 197 रिक्त पदों को भरने के लिए भर्ती निकाली है। इस भर्ती के लिए उम्मीदवारों का चयन केवल वॉक इन इंटरव्यू के माध्यम से किया जाएगा। वॉक इन इंटरव्यू का आयोजन 1 से 9 जुलाई तक किया जाएंगे। इच्छुक अभ्यर्थी तय तिथियों में साक्षात्कार में शामिल हो सकते हैं।

 राष्ट्रीय खनिज विकास निगम लिमिटेड (NMDC Ltd) की ओर से अप्रेंटिसशिप पदों पर भर्ती निकाली गई है। ऐसे अभ्यर्थी जो बिना परीक्षा के सरकारी नौकरी पाना चाहते हैं वे इसमें भाग ले सकते हैं। इस भर्ती के लिए उम्मीदवारों का चयन केवल वॉक इन इंटरव्यू के माध्यम से किया जाएगा। अभ्यर्थियों को इस भर्ती में शामिल होने के लिए तय तिथियों पर निर्धारित पते पर साक्षात्कार के लिए उपस्थित होना होगा। भर्ती में शामिल होने से पहले अभ्यर्थी पात्रता एवं मापदंड की जांच अवश्य कर लें।

कब और कहां होंगे इंटरव्यू

ट्रेड अप्रेंटिस पदों के लिए वॉक इन इंटरव्यू का आयोजन 1, 2 4, 5 एवं 6 जुलाई 2024 को किया जाएगा। स्नातक अप्रेंटिस के लिए इंटरव्यू 7 एवं 8 जुलाई और अंत में तकनीशियन डिप्लोमा अप्रेंटिस पदों के लिए साक्षात्कार 9 जुलाई को लिए जाएंगे। इंटरव्यू बैलाडिला लौह अयस्क खदान, किरंदुल कॉम्प्लेक्स में लिए जाएंगे। अभ्यर्थी इंटरव्यू के समय सभी आवश्यक दस्तावेज अवश्य साथ लेकर जाएं। 

क्या है योग्यता

ट्रेड अप्रेंटिस पदों पर चयनित होने के लिए उम्मीदवारों का संबंधित ट्रेड से आईटीआई उत्तीर्ण होना चाहिए। ग्रेजुएट अप्रेंटिस पदों की भर्ती में शामिल होने के लिए उम्मीदवारों को तकनीकी में डिग्री/ सर्टिफिकेट होना आवश्यक है। डिप्लोमा अप्रेंटिस पदों के इंटरव्यू में शामिल होने के लिए उम्मीदवारों का डिप्लोमा योग्यता सर्टिफिकेट होना चाहिए।

भर्ती विवरण

इस भर्ती के माध्यम से कुल 197 रिक्त पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। इसमें से ट्रेड अप्रेंटिस पदों के तहत 147 पदों, ग्रेजुएट अप्रेंटिस के 40 और डिप्लोमा अप्रेंटिस के कुल 10 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। भर्ती से जुड़ी अधिक डिटेल के लिए अभ्यर्थी ऑफिशियल नोटिफिकेशन का अवलोकन अवश्य कर लें।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com