उत्तर प्रदेश की कानून व्यवस्था को लेकर कांग्रेस महासचिव और यूपी प्रभारी प्रियंका गांधी वाड्रा ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को खत लिखा है.

प्रियंका गांधी का कहना है कि सूबे में अपहरण की घटनाएं बढ़ रही हैं, जनता परेशान है. सीएम योगी आदित्यनाथ से कानून व्यवस्था की स्थिति सुधारने की अपील की गई है.
अपने खत में कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने लिखा, ‘कानपुर, गोंडा, गोरखपुर की घटनाएं आपके (सीएम योगी आदित्यनाथ) संज्ञान में होंगी.
मैं गाजियाबाद के एक परिवार की पीड़ा के बारे में बताना चाहूंगी. मेरी इस परिवार से बात हुई है. व्यवसायी विक्रम त्यागी करीब एक महीने से गुमशुदा हैं.’
प्रियंका गांधी वाड्रा ने आगे लिखा, ‘परिवार की आशंका है कि उनका अपहरण हो गया है. बार-बार अपील के बाद भी पुलिस-प्रशासन की ओर से कोई ठोस कार्रवाई नहीं का जा रही है. कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल ने परिवार से मुलाकात की है. वे बहुत चिंतित और परेशान हैं.’
प्रियंका गांधी वाड्रा ने सीएम योगी आदित्यनाथ से अपील करते हुए कहा, ‘कृपया आप उनकी मदद करें और पुलिस अधिकारियों को सख्ती से निर्देशित करें. यूपी में घटनाएं तेजी से बढ़ रही हैं और कानून व्यवस्था बिगड़ती जा रही है. इस समय इन मामलों के प्रति पुलिस और प्रशासन की जिम्मेदारी है कि पूरे मुस्तैदी और दक्षता से कार्यवाही करें.’
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal