गाजियाबाद प्राधिकरण ऑफिस के बाहर पान की दुकान लगाने वाले घनश्याम नाम के शख्स के बैंक खाते में पांच करोड़ रुपए मिले हैं। इनकम टैक्स डिपार्टमेंट के मुताबिक घनश्याम के खाते में 9 नवंबर से 31 दिसंबर के दौरान 5 करोड़ रुपये जमा हुए थे। यह वही वक्त था, जिस दौरान केंद्र सरकार ने अमान्य किए गए 500 और 1000 रुपये के पुराने नोटों को बैंकों में जमा कराने का वक्त दिया था।
घनश्याम सिर्फ पान ही नहीं बेचता था। इनकम टैक्स अधिकारियों से पूछताछ में घनश्याम ने बताया कि उसने एक प्रॉपर्टी डीलर, राहुल चौधरी, को अपना खाता संचालित करने की अनुमति दी थी। इसके लिए वह प्रतिमाह 8,000 रुपये ले रहा था। इनकम टैक्स डिपार्टमेंट के मुताबिक यह रकम दिल्ली और मेरठ के कुछ लोगों की हो सकती है, जिनमें जूलर्स भी शामिल हो सकता है। अधिकारियों के मुताबिक राहुल चौधरी के माध्यम से इन कारोबारियों ने घनश्याम के खाते में रकम जमा करवाई होगी।