साध्वी प्रज्ञा के दिए बयान के बाद सियासी भूचाल आ गया था. अब एनडीए के साथी नीतीश कुमार ने साध्वी प्रज्ञा के बयान की निंदा करते हुए कहा कि गांधी के खिलाफ ऐसे बयान बर्दाश्त नहीं किए जा सकते. हालांकि इस मामले में बीजेपी क्या फैसला लेती है इसे नीतीश कुमार ने बीजेपी का आंतरिक मामला बताया. बता दें कि भोपाल संसदीय सीट से चुनावी मैदान में उतरी आतंकवाद मामले की आरोपी साध्वी प्रज्ञा ने नाथूराम गोडसे को देशभक्त बताया था.