गर्ल्स हॉस्टल के एक कमरे में छात्रा के बेड के नीचे छुपे युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। आरोपित युवक रवि कुमार इसी हॉस्टल के मेस में काम करता है। बिहार के पटना में एसके पुरी थानेदार के मुताबिक छात्रा के बयान पर छेड़खानी की एफआईआर दर्ज की गयी है।

घटना सोमवार की सुबह एसके पुरी थानांतर्गत माउंटेसरी गली स्थित गर्ल्स हॉस्टल की है। छात्रा ने पुलिस को बताया कि सुबह के वक्त गर्मी लगने से कमरे का दरवाजा खोला फिर आकर सो गयी। इस बीच उसे बेड के नीचे से आवाज आयी। जब पलंग के नीचे युवक को देखा तो चीख पड़ी। इसके बाद मौके पर जुटीं छात्राओं ने पुलिस को सूचना दी।
छात्राओं ने कहा कि युवक उनके साथ छेड़खानी करने की फिराक में था। वहीं आरोपित ने कहा कि गलती से वह छात्रा के कमरे में चला गया था। डर के कारण वह उसके बेड के नीचे चला गया।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal