गर्भपात कराने गई मां के गर्भ में नाच रहा था बच्चा, वायरल हुआ वीडियो

किसी महिला के लिए मां बनना उसका सबसे बड़ा सौभाग्य होता है। लेकिन कई महिलाएं गर्भ में ही अपने बच्चे को खत्म कर देती हैं। ऐसी ही एक मां ने भी अपने बच्चे को अबॉर्ट करने का फैसला लिया। लेकिन गर्भ में पल रहे इस बच्चे ने ऐसा कुछ किया जिसे दुनिया देखती रह गई।

baby-dance_1472190098

गर्भपात से पहले ही बच्चा गर्भ में कर रहा था डांस 

ये बच्चा 11 हफ्ते और चार दिन का है, लेकिन इसकी मां इस बच्चे को दुनिया में नहीं लाना चाहती थी।अस्पताल पंहुच कर डॉक्टरों ने गर्भपात से पहले गर्भ में पल रहे बच्चे की सोनोग्राफी की, लेकिन सोनोग्राफी में जो दिखा उसे देख सब हैरान रह गए।

baby-dance_1472190012

गर्भपात से कुछ मिनटों पहले ही ये बच्चा गर्भ में उछल-उछल कर डांस करने लगा।ये नजारा देखकर इस महिला की आंखे भर आई और तब महिला ने इस बच्चे को जन्म देने का फैसला किया।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com