सरकार ने आज एलपीजी सिलेंडर से जुड़ी एक बड़ी राहत का ऐलान किया है. सरकार ने साफ कर दिया है कि गरीबों के लिए घरेलू इस्तेमाल के रसोई गैस सिलेंडर (एलपीजी) पर सब्सिडी जारी रहेगी. पेट्रोलियम मंत्री प्रधान ने आज त्रिपुरा की राजधानी अगरतला में इस बाबत जानकारी दी.
पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने आज कहा, ‘हमारी घरेलू इस्तेमाल के लिए एलपीजी पर सब्सिडी खत्म करने की कोई योजना नहीं है. गरीब और आम लोगों के लिए एलपीजी और केरोसिन पर सब्सिडी जारी रहेगी.’ धर्मेंद्र प्रधान ने ये भी बताया कि पूर्वोत्तर में एलपीजी संकट से निपटने के लिए चटगांव से त्रिपुरा तक नैचुरल गैस के ट्रांसपोर्टेशन के लिए पाइपलाइन बिछाने के लिए उनके मंत्रालय ने बांग्लादेश सरकार से बात की है. उन्होंने यहां प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना की शुरुआत की और इसके तहत गरीबी रेखा से नीचे के 20 परिवारों को एलपीजी कनेक्शन बांटे.
सिलिगुड़ी से पार्वतीपुर तक डीजल ट्रांसपोर्टेशन के लिए पाइपलाइन
प्रधान ने कहा, ‘‘हम पश्चिम बंगाल के सिलिगुड़ी से बांग्लादेश के पार्वतीपुर में डीजल ट्रांसपोर्टेशन के लिए पाइपलाइन बिछा रहे हैं. असम में नुमालीगढ़ रिफाइनरी से सिलिगुड़ी तक डीजल के परिवहन के लिए पाइपलाइन है.’’ इसके बदले में हमने चटगांव से त्रिपुरा तक गैस पाइपलाइन का प्रस्ताव दिया है. हम इस मामले को राजनयिक स्तर पर आगे बढ़ा रहे हैं. ‘‘मैं जल्द बांग्लादेश जाऊंगा.’’ उन्होंने कहा कि यदि बांग्लादेश सरकार इस पाइपलाइन को मंजूरी देती है, तो इसे भारत-बांग्लादेश अंतरराष्ट्रीय सीमा पर रेलवे लाइन के पास बिछाया जाएगा.
अभी-अभी: गुजरात राज्यसभा चुनाव में हुई शानदार बीजेपी की जीत, क्रॉस वोटिंग से हुई अहमद पटेल की हार
एलपीजी पर सरकार खत्म कर रही है सब्सिडी
दरअसल सरकार की मार्च 2018 तक एलपीजी सब्सिडी पूरी तरह खत्म करने की योजना है. इसी के तहत रसोई गैस इस्तेमाल करने वालों को हर महीने 4 रुपये बढ़ाकर देने होंगे. पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने लोकसभा में 1 अगस्त को जानकारी दी थी कि हर महीने सब्सिडी वाले 14.2 किलोग्राम वाले LPG सिलेंडर के दाम में 4 रुपये बढ़ाने के लिए कहा जा चुका है. सरकार ने ये आदेश 30 मई 2017 को ही पास कर दिया था. इसमें ऑयल मार्केटिंग कंपनियों को एक जून 2017 से हर महीने प्रति सिलेंडर 4 रुपये बढ़ाने को कहा है. ये आदेश मार्च 2018 तक या सिलेंडर पर दी जा रही सब्सिडी खत्म होने तक जारी रहेगी.
इसी के तहत 1 अगस्त को ही LPG सिलेंडर 2 रुपये महंगा किया गया था और बिना सब्सिडी वाली गैस 40 रुपये सस्ती की गई थी. देश की सबसे बड़ी फ्यूल बिक्री कंपनी आईओसी के सब्सि़डाइज्ड सिलेंडर (14.2 किलोग्राम) की दिल्ली में कीमत 477.46 रुपये से बढ़कर 479.77 रुपये हो गई है.
कितने मिलते हैं सब्सिडाइज्ड सिलेंडर
देश में हर परिवार को सालाना सब्सिडी वाले 12 सिलेंडर मिल सकते हैं, इसके बाद अगर सिलेंडर लेना हो तो वो बाजार भाव पर लेना होगा
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal