देसी घी के साथ ही मोदक का स्वाद बेहतर आता है, इसलिए उन्हें परोसते समय उनके ऊपर घी छिड़क दें (चॉकलेट मोदक पर यह टिप उपयोग न करें).
– मोदक के लिए आटा दो बार छानें ऐसा करने से वो चटकेंगे नहीं.
– मोदक का आटा गूंदते वक्त पानी में एक चम्मच दुध मिलाकर गूंदें. इससे मोदक का सफेद रंग बना रहता है साथ-साथ आटा नर्म रहता है.
– मोदक में कभी भी सजे मेवे नहीं डालें उन्हें पीसकर ही मिलाएं.
अगर आपको भी पसंद है अधिक मीठा खाना, तो ध्यान रखें ये बात
– स्टीम्ड मोदक को 3 से 4 दिन तक ही फ्रिज में रखें और उन्हें सर्व करने से पहले दोबारा स्टीम कर सकते हैं.