गणतंत्र दिवस के दिन घर से गायब हुए दूसरे नाबालिग का शव छह दिन बाद जंगल में मिला गया है। फोरेंसिक टीम ने मौके से साक्ष्य जुटाए हैं जबकि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

शव की पहचान अभिषेक (17) पुत्र जोगिंद्र सिंह के रूप में हुई है। इससे पहले गुरुवार को रमन कुमार (11) पुत्र रमेश सिंह गांव गंडीरी डाकघर गद्रोली तहसील फतेहपुर का शव मिला था। दोनों गणतंत्र दिवस के दिन घर से गायब हुए थे।
आशंका जताई जा रही है कि हत्या के बाद दोनों के शव जंगल में फेंके गए। आज अभिषेक का शव कुछ दूरी पर खाई के पास मिला। गुरुवार को रमन कुमार के शव के पास अभिषेक के जूते मिले थे जबकि कुछ दूरी पर एक मोबाइल और दराती भी मिली थी। एसएसपी कांगड़ा विमुक्त रंजन ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal