म्यूजिक वीडियो में सेंशुअल तरीके से केले को खाया और उसके बाद में अपनी ब्रा को भी खोलने की कोशिश की । सुनने में आया है कि यह सब उन्होंने सबके सामने किया ।
बताया जा रहा है कि इस म्यूजिक वीडियो में शायमा क्लास टीचर बनी हुई हैं और सेंशुअल
तरीके से स्टूडेंट्स के सामने केला खाती नजर आ रही हैं । कुछ लोगों ने इस वीडियो को समाज के लिए बुरा बताया है । इतना ही नहीं, इस वीडियो में शायमा ने लॉन्जरी भी पहनी है ।
आपको बता दें कि, शायमा को करीब तीन साल के लिए जेल भेजा गया है। बताया जा रहा है कि इस मामले के बाद में शायमा ने सबसे माफी मांग ली है ।