धर्मशाला: अभिनेत्री पंखुड़ी अवस्थी का कहना है कि उन्होंने हिम्मत जुटाकर एक शख्स को तमाचा जड़ दिया, क्योंकि उसने गलत तरीके से उन्हें छुआ था। उन्हें इस बात पर गर्व है कि वह उत्पीड़न के खिलाफ खड़ी हुईं। अभिनेत्री जल्द ही आगामी टीवी शो ‘क्या कसूर है अमला का?’ में नजर आएंगी।
लंदन में कमल हासन के भाई का हुआ निधन
पंखुरी ने यहां शनिवार को ‘क्या कसूर है अमला का?’ के सेट पर कहा, “अगर मैं अपने अनुभव से कहूं तो भारत के सुरक्षित शहरों में से मुंबई एक है। मैं दिल्ली, चंडीगढ़, नोएडा और बंगलुरु में रही हूं और अन्य शहरों में भी गई हूं। मैं यह नहीं कहूंगी कि शहर महिलाओं के लिए सुरक्षित होते हैं।”
उन्होंने कहा कि जब वह दिल्ली में रहती थीं तो मेट्रो से कॉलेज जाती थीं और ऐसी कई घटनाएं होती थीं, जिन्हें वह कम उम्र होने के कारण ठीक से समझ नहीं पाती थीं।
उन्होंने कहा कि शहर रात में लड़कियों के लिए सुरक्षित नहीं होते हैं और बिना किसी डर के रात में बाहर निकलने के बारे में सोचा भी नहीं जा सकता।
शाहरुख खान को लेदर जैकेट से है कुछ खास लगाव, इसके पीछे है एक खास वजह
अभिनेत्री हालांकि, छेड़खानी और उत्पीड़न के खिलाफ अपनी आवाज बुलंद कर बेहद खुश हैं।
अभिनेत्री ने कहा कि अगर उनके साथ कोई छेड़खानी करता है तो वह चुप नहीं बैठ सकतीं।
टीवी शो ‘क्या कसूर है अमला का?’ का प्रसारण तीन अप्रैल से स्टार प्लस पर होगा।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal