दिल्ली से सटे मुरादनगर के गंगनहर में आस्था की डुबकी लगाने के लिए सैकड़ों श्रद्धालु रोज पहुंचते हैं। यहां मौजूद कुछ शातिर गोताखोरों को ऐसे श्रद्धालुओं का इंतजार रहता है। उनका यह इंतजार आपकी जान के लिए खतरा भी बन सकता है, क्योंकि इसी गंगनहर में डूबने से कई लोगों की मौत हो चुकी है। जिसको लेकर अब एक चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। इन मौतों पर यूपी के लोनी से विधायक नंद किशोर गुर्जर ने सनसनीखेज दावा किया है कि गंगनहर में श्रद्धालुओं को डूबोकर मारा जा रहा है। कुछ श्रद्धालुओं के परिजनों ने गंगनहर स्थित छोटा हरिद्वार घाट के गोताखोरों व सेवादारों पर साजिश के तहत श्रद्धालुओं को डुबोकर मारने का आरोप लगाया है। 
		
गंगनहर में लगाने जा रहे हैं श्रद्धा की डुबकी तो आपको डुबाने की फिराक में है ‘कोई’
 अब लोनी क्षेत्र के कई लोगों के गंगनहर में डूबने की घटना के बाद लोनी विधायक नंदकिशोर गुर्जर और साहिबाबाद के विधायक सुनील शर्मा ने पत्र लिखकर जिलाधिकारी और विधायक से इसकी जांच कराने को कहा। शक के दायरे में मंदिर के महंत भी हैं। जिलाधिकारी ने इस मामले की जांच एसडीएम मोदीनगर को सौंपी है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal