खूबसूरत बच्चे के लिए कपल्स पैसे देकर देख रहे स्पर्म डोनर की तस्वीरेंदुनिया के सबसे बड़े स्पर्म बैंक डैनिश कंपनी क्रयोस के मुताबिक, जब से उन्होंने अपनी वेबसाइट पर फोटोगैलरी शामिल की है, तब से स्पर्म डोनरों की मांग यूके में बढ़ गई है.
खूबसूरत बच्चों के लिए अब कपल्स स्पर्म डोनरों की तस्वीरें देखने के लिए मोटी रकम खर्च कर रहे हैं. ब्रिटेन में एक वेबसाइट कपल्स को स्पर्म डोनरों की तस्वीरें ऑनलाइन देखने का मौका दे रही है.
क्रयोस यूके में कई सालों से स्पर्म सैंपल्स की सप्लाई करते रहे हैं. वह कहते हैं कि कपल्स के बीच हमेशा से लंबे, पढ़े-लिखे और स्वस्थ डोनरों की डिमांड रही है.
स्पर्म बैंक का दावा है कि हाल ही में वेबसाइट पर डोनरों की लेटेस्ट तस्वीरें डालने के बाद से कपल्स के ज्यादा कॉल्स आ रहे हैं.
इससे पहले वेबसाइट पर डोनरों की बचपन की तस्वीरें डाली जाती थी ताकि कपल्स को यह अंदाजा लग सके कि उनके बच्चे किस तरह दिखेंगे.
डोनरों की तस्वीरें देखने के लिए लोगों को 250 से 300 यूरो चुकाने पड़ रहे हैं.
क्रयोस सीईओ पीटर रीसलेव ने कहा, यूके में डोनर्स की करेंट तस्वीरें देखने में लोगों की रुचि बढ़ी है.
जब ‘बिग ब्रदर’ में खुलेआम सेक्स करने लगा ये जोड़ा और…
क्रयोस डोनरों की कई निजी जानकारी भी उपलब्ध कराते हैं जिसमें बचपन की तस्वीरें, ऑडियो रिकॉर्डिंग, हैंडराइटिंग, इमोशन इंटेलिजेंस टेस्ट, फैमिली ट्री और डोनर का स्टाफ पर इंप्रेशन इत्यादि शामिल है.
वर्तमान में यूके कस्टमर्स में 50 फीसदी सिंगल्स हैं जबकि 35 फीसदी सेम सेक्स कपल्स और 15 फीसदी हेट्रोसेक्सुअल कपल्स हैं.
2007 में यूके में गुमनाम स्पर्म डोनरों को बैन किए जाने के बाद ब्रिटिश स्पर्म डोनरों की संख्या में भारी गिरावट देखी गई थी.