अगले साल इन कार की कीमत करीब 40 हजार रुपये तक बढ़ जाएंगी. इसलिए, 1 January से पहले कार खरीदने का सौदा हर लिहाज से फायदेमंद साबित होगा. बता दें, सभी कंपनियां अपने स्टॉक को क्लियर करने के लिए December महीने में इस तरह का ऑफर लेकर आती हैं. हमारी सहयोगी Website ज़ीबिज़ की टीम ने 10 कारों को लेकर रिपोर्ट तैयार की है.
कार खरीदने का यह सबसे उपयुक्त समय है, क्योंकि ज्यादातर Automobile कंपनियां 1 Lakh रुपये तक छूट दे रही हैं. अगर आप नए साल में कार खरीदने के लिए सोच रहे हैं तो आपको यह सौदा महंगा भी पड़ सकता है, क्योंकि Tata Motors, Ford India, Maruti Suzuki, Honda, Toyota Kirloskar, BMW, Renault और इसुजु अगले महीने से कीमत बढ़ाने जा रही हैं.
Toyota Yaris
Toyota Yaris की कीमत 9.29 लाख रुपए से 14.07 लाख रुपये तक है. अभी इस पर 1 लाख रुपये तक के फायदे मिल रहे हैं. इसमें एक्सचेंज ऑफर और एक्सेसरीज भी शामिल हैं. टोयोटा यारिस अपने सेगमेंट की अकेली ऐसी कार है जिसके शुरुआती वेरिएंट से ही Automatic gearbox का option मिलता है. हालांकि, यह option सिर्फ पेट्रोल इंजन के साथ ही है.
अगर पीरियड के दौरान सेक्स कर रहे तो पहले इन 8 बातों का रखें ध्यान वरना हो जायेगा ये बुरा हाल…
Skoda Rapid की कीमत 7.99 लाख रुपये से लेकर 13.97 लाख रुपये तक है. अभी इस कार पर भी कुल मिलाकर 1 लाख रुपये की छूट मिल रही है. इसमें 50,000 रुपये तक का Exchange offer और 50,000 रुपये का लॉयल्टी बोनस शामिल है. Skoda Rapid की खरीदारी ‘बाय नाउ और पे इन 2020’ स्कीम के तहत भी की जा सकती है. इस स्कीम के तहत कार खरीदने पर आपकी EMI 2020 से शुरू होगी.
Hyundai Allantra की कीमत 13.71 लाख रुपये से लेकर 19.94 लाख रुपये तक है. इसकी खरीद पर कंपनी अभी 30,000 रुपये का exchange बोनस दे रही है. इसके अलावा, इसकी खरीदारी पर अभी आपको 3 साल का third party इंश्योरेंस भी मुफ्त में मिलेगा.
Toyota Corolla Altis
टोयोटा कोरोला अल्टिस की कीमत 16.27 रुपये से लेकर 20.01 लाख रुपये तक है. फिलहाल, इस कार पर 1 लाख रुपये से अधिक का ऑफर दिया जा रहा है. अगले साल नई जेनरेशन कोरोला लॉन्च होने वाली है.
Hyundai Xcent
Hyundai Accent की कीमत 5.63 लाख रुपये से 8.67 लाख रुपये तक है. December में हुंडई इसके एस (पेट्रोल) वेरिएंट पर 96,000 रुपये का कैश डिस्काउंट दे रही है. दूसरे वेरिएंट्स पर 90,000 रुपये के लाभ दिए जा रहे हैं. इसके अतरिक्त, सभी वेरिएंट्स पर 3 साल/1 लाख KM की वारंटी और Free Road Side Assistance भी मिलेगा.
Honda Amaze
होंडा अमेज की कीमत 5.80 Lakh रुपये से लेकर 9.10 लाख रुपये तक है. ऑफर के तहत होंडा की इस कार पर 2 साल/अनलिमिटेड किमी की एक्स्ट्रा वारंटी और तीन साल का सालाना मेंटेनेंस पैकेज मुफ्त मिल रहा है.
Volkswagen Ameo
फॉक्सवेगन एमियो की कीमत 5.65 लाख रुपये से लेकर 9.99 लाख रुपये तक है. इस पर 90,000 रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है. इसमें 50,000 रुपए का एक्सचेंज बोनस, 30,000 रुपये का कॉरपोरेट बोनस और 10,000 रुपये का लॉयल्टी बोनस शामिल है. एमियो के Automatic variant पर 1.5 लाख रुपये का एक्स्ट्रा डिस्काउंट दिया जा रहा है.
Tata Zest
टाटा जेस्ट पर अभी 20,000 रुपये का Exchange discount और 45,000 रुपये का कंज्यूमर डिस्काउंट दिया जा रहा हैं. वहीं, जेस्ट के प्रीमिओ वर्जन पर 60,000 रुपये का कैश डिस्काउंट और 20,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस दिया जा रहा हैं
Honda City
December में Honda City पर 62,000 रुपए तक का डिस्काउंट मिल रहा. इसमें 20,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस और 10,000 रुपये की एक्सेसरीज शामिल हैं. साथ ही कंपनी सिटी पर 1 रुपए में Insurance Offer कर रही है जिसकी वास्तविक कीमत 32,000 रुपए है. होंडा सिटी पर डीलर स्पेशल कॉरपोरेट बोनस भी दे रहे हैं. ज्यादा जानकारी के लिए आपको अपने नजदीकी डीलरों से संपर्क करना होगा.
Volkswagen Vento
Volkswagen Vento की कीमत 8.38 लाख रुपये से लेकर 14.02 लाख रुपये है. वेंटो पर भी 90,000 रुपए तक के डिस्काउंट दिए जा रहे हैं. इसमें 50,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस, 30,000 रुपये का कॉरपोरेट बोनस और 10,000 रुपये का लॉयल्टी बोनस शामिल हैं. वेंटो के ऑटोमैटिक वेरिएंट पर 1.5 लाख रुपये का एक्सट्रा डिस्काउंट मिलेगा