लोकेशन बेस्ड डेटिंग ऐप टिंडर ने इस साल के अंत में अपने ऐप में वीडियो चैट की सुविधा पेश करने की घोषणा की है. मैच ग्रुप ने खुलासा किया कि वीडियो चैट का ऑप्शन अब टिंडर के लिए आने वाला है. मैच ग्रुप कंपनी टिंडर के साथ-साथ हिंज और ओकेक्यूपिड जैसे अन्य डेटिंग ऐप की मालिक है.
मैच ग्रुप कंपनी का कहना है कि अप्रैल महीने में 30 साल से कम उम्र की महिला उपयोगकर्ताओं ने फरवरी की तुलना में 37 प्रतिशत ज्यादा स्वाइप किया है.
कंपनी ने कहा, “डेटिंग ऐप की सफलता के लिए महिला यूजर्स का होना जरूरी है. हम लगातार इन मैट्रिक्स में सुधार करने की कोशिश कर रहे हैं,” टिंडर ने पहले घोषणा की थी कि वह फोटो वेरिफिकेशन की सेवा शुरू कर रहा है. वेरिफिकेशन प्रोफाइल पर ब्लू टिक दिखाई देगा.
बता दें कि टिंडर ने अपने सभी उपयोगकर्ताओं के लिए पासपोर्ट नाम से दी जा रही सुविधा को मुफ्त कर दिया है. इससे पहले यह सुविधा टिंडर प्लस और टिंडर गोल्ड उपयोगकर्ताओं के लिए ही उपलब्ध थी. लॉकडाउन के चलते टिंडर ने अपनी इस सुविधा को यूजर्स के लिए 30 अप्रैल तक के लिए मुफ्त कर दिया है.
ऑनलाइन डेटिंग ऐप टिंडर की ओर से उठाए गए इस कदम से सिंगल लोगों को काफी राहत मिली है. इस सुविधा के जरिए दुनिया में कहीं भी, किसी से भी संपर्क करने के लिए एक्सेस किया जा सकता है. इस सुविधा के जरिए यूजर्स किसी भी शहर में रह रहे यूजर्स को सर्च कर सकते हैं.