पुलिस ने दावा किया है कि समलैंगिक संबंध बनाने के दौरान हुए झगड़े में आरोपियों ने पेचकस और ईट से मारकर युवक की हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपियों के पास से मृतक की स्कूटी, मोबाइल फोन और नकदी बरामद किए हैं।
शाहदरा जिला के अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त ए के लाल ने बताया कि 9 मार्च की सुबह करीब पौने सात बजे पुलिस को सुरजमल पार्क में एक युवक का शव पड़े होने की जानकारी मिली।
पुलिस को उसके फोन का लोकेशन साहिबाबाद में मिला। उसके बाद पुलिस ने साहिबाबाद गाजियाबाद के शहीद नगर निवासी अरशद(21) और तालिब(19) को दबोच लिया।
उन लोगों ने बताया कि एक साझा दोस्त की मदद से उनकी मुलाकात जसबीर से हुई थी। घटना वाली रात जसबीर ने उन लोगों को सूरजमल विहार बुलाया था। तीनों ने वहां संबंध बनाए।
अभी-अभी: आईएसआईएस ने किया बड़ा खुलासा, निशाने पर था बड़ा इमामबाड़ा
आरोपियों ने उसका मोबाइल लेकर जाने लगे। इसी बात पर उनके बीच झगड़ा हो गया। गुस्से में आकर दोनों आरोपियों ने पेचकस और ईट से मारकर उसकी हत्या कर दी और उसकी स्कूटी, रुपये और मोबाइल फोन लेकर फरार हो गये।
पुलिस के मुताबिक अरशद शादी समारोह में वेटर का काम करता है। वहीं तालिब कारपेंटर का काम करता है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal