मच्छर का नाम सुनते ही ज्यादातर लोगों का मुँह सड़ जाता है क्योकि कई लोग इनसे नफरत भी करते हैं लेकिन हम आपको आज एक ऐसी जगह के बारे में बता रहे है जहां पर मच्छरों का त्यौहार मनाया जाता है. जी हाँ…. हम बात कर रहे है रूस की जहां पर मच्छरों का एक उत्सव आयोजित किया जाता है.
जब आप इस उत्सव के बारे में जानेंगे तो आपके होश उड़ जाएंगे. एक और हैरानी वाली बात तो ये है कि इस उत्सव में मच्छरों को सम्मानित भी किया जाता है. जी हाँ…. रूस के बेरेजनिकी प्रांत के लोग एक स्थानीय तालाब के पास ये त्यौहार मनाते हैं. यहाँ सभी लोग इकट्ठा होकर तीन दिनों तक खून चूसने वाले मच्छरों के लिए उत्सव मनाते हैं. इस दिलचस्प आयोजन से जुड़ी कुछ अजीबोगरीब बातें भी हैं. सूत्रों के मुताबिक यहाँ पर ‘सबसे टेस्टी लड़की’ के चयन की प्रतियोगिता में भाग लेने वाली लड़कियों को थोड़े कपड़े पहनकर तालाब में 20 मिनट खड़ा होना पड़ता है.
पराई स्त्री संग पिता बना रहा था संबंध, आ गया बेटा फिर जो हुआ जानकर खा जायेंगे चक्कर
इस प्रतियोगिता में सबसे ज्यादा मच्छरों का शिकार बनने वाली लड़की ‘विजेता’ चुनी जाती है. इसके बारे में बात करते हुए कुछ इवेंट के आयोजक ने बताया कि, ‘प्रतियोगिता के जज लड़की के शरीर का मुआयना करने के बाद ‘विजेता’ की घोषणा करते हैं.’ आपको बता दें इन जजों में एक डॉक्टर भी होता है. आपको बता दें साल 2013 में इस इवेंट ‘जीतने’ वाली लड़की के शरीर पर मच्छर के दिए 100 से भी ज्यादा डंक थे.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal