खिलाडिय़ों की मौत पर ब्राजील में तीन दिन के राष्ट्रीय शोक की घोषणा

800x480_image60855418बोगोटा. ब्राजील के फुटबाल क्लब चापेकोंसे के खिलाडिय़ों सहित 81 लोगों को ले जा रहा एक बीएई 146 चार्टर्ड विमान मंगलवार को कोलंबिया में मेडेलिन शहर में दुर्घटनाग्रस्त हो गया जिसमें खिलाडिय़ों समेत 75 लोगों की मौत हो गई. इस दर्दनाक हादसे के बाद पूरा ब्राजील शोक में डूब गया और देश में तीन दिन के राष्ट्रीय शोक की घोषणा कर दी गई. पूरा फुटबॉल जगत इस हादसेे के बाद शोक में डूब गया. दक्षिण अमेरिकी फुटबॉल महासंघ ने अपने सभी मैच और गतिविधियों को अगले नोटिस तक स्थगित कर दिया है. दुनिया भर से इस घटना के बाद शोक संदेश आ रहे हैं.

ब्राजील के फुटबाल क्लब चापेकोंसे टीम को कोपा सूडामैरिकाना कप दक्षिण अमेरिका क्लब कप के फाइनल के पहले चरण में मेडेलिन की टीम एटलेटिको नैसियोनल के साथ खेलना था.

हादसे के बाद टूर्नामेंट का फाइनल रद्द कर दिया गया है. यह पहली बार था जब चापेको शहर का कोई क्लब किसी दक्षिण अमेरिकी क्लब के फाइनल में पहुंचा था.

इस हादसे में मारे गए लोगों के प्रति शोक जताते हुए ब्राजील के राष्ट्रपति माइकल तेमर ने तीन दिन की राष्ट्रीय शोक की घोषणा की है. एंटीकुइया प्रांत के आपदा प्रबंधन विभाग के निदेशक मोरिको पटौदी ने बताया कि राहत एवं बचाव दल के अलावा आपदा प्रबंधन विभाग और दमकल विभाग के अधिकारियों को घटनास्थल की ओर भेजा गया है.

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com