जी हां, राजकुमार राव को फिल्म ‘न्यूटन’ के लिए बेस्ट एक्टर ऑफ द ईयर का अवॉर्ड (क्रिटिक्स) मिला है। इसके अलावा उन्हें ‘बरेली की बर्फी’ के लिए बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर का पुरस्कार भी मिला है। वहीं कटरीना, आलिया को पीछे छोड़ विद्या बालन को फिल्म ‘तुम्हारी सुलु’ के लिए बेस्ट एक्ट्रेस ऑफ द ईयर के अवॉर्ड (क्रिटिक्स) से नवाजा गया।
हर बार कोई बड़ा स्टार ही ये अवॉर्ड्स ले जाता था। लेकिन इस बार विद्या बालन और राजकुमार राव ने बाजी मार ली। ये शाहरुख-सलमान जैसे स्टार्स के लिए बड़ा झटका है। वहीं आमिर खान की फिल्म ‘दंगल’ ने सबको पीछे छोड़ 5 अवॉर्ड जीतकर बाजी मारी.
यहां देखिए अवॉर्ड्स की लिस्ट-
बेस्ट फिल्म (क्रिटिक्स) – न्यूटन
बेस्ट डायरेक्टर- नितेश तिवारी (दंगल)
बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर- राजकुमार राव (बरेली की बर्फी)
बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस- नेहा धूपिया (तुम्हारी सुलु)
बेस्ट बैकग्राउंड स्कोर- प्रीतम (दंगल)
बेस्ट लिरिक्स- अमिताभ भट्टाचार्या (दंगल)
बेस्ट डायलॉग- बरेली की बर्फी
बेस्ट साउंड डिजाइन- सजीत कोयेरी (रंगून)
बेस्ट एडिटिंग- बल्लू सलुजा (दंगल)
बेस्ट डेब्यू डायरेक्टर- सुरेश त्रिवेणी (तुम्हारी सुलु)
बेस्ट प्लेबैक सिंगर- अरिजीत सिंह (रईस-जालिमा और जग्गा जासूस)
बेस्ट प्लेबैक सिंगर (फीमेल)- साशा तिरुपति (कान्हा- शुभ मंगल सावधान)
बेस्ट कोरियोग्राफर- श्यामक डावर (उल्लू का पट्ठा- जग्गा जासूस)