बुधवार को दिल्ली सरकार के खाद्य मंत्री इमरान हुसैन ने विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक कर प्याज के मूल्य में अप्रत्याशित बढ़ोतरी पर चर्चा की. इसमें नैफेड के प्रतिनिधि भी शामिल हुए और प्याज के मूल्य में बढ़ोतरी पर चिंता जताई.
अपने बयान में खाद्य मंत्री ने कहा कि सरकार इस स्थिति से निपटने के लिए तैयार है. उन्होने खाद्य आयुक्त को निर्देश दिए कि लोगों के घर तक प्याज पहुंचाने का इंतजाम किया जाना चाहिए.
आपकी जानकारी के लिए बता दे कि खाद्य मंत्री ने नैफेड से प्रतिदिन दस ट्रक प्याज खरीदकर लोगों को उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है. साथ ही नैफेड को प्याज आपूर्ति के लिए ऑर्डर भी दे दिया गया, ताकि जनता तक प्याज उपलब्ध हो सके और मूल्य में तुरंत कमी लाई जा सके. उन्होंने सभी एजेंसियों से तालमेल कर काम करने के लिए कहा है. प्याज लोगों की मुख्य आवश्यकता है, इसकी पर्याप्त आपूर्ति के लिए सरकार हरसंभव कदम उठाएगी.