लॉस एंजेलिस :रियलिटी टीवी स्टार क्रिस जेनर ने अपने बेटे रॉब कार्दशियां को रैपर टीगा से दूर रहने की चेतावनी दी है। वेबसाइट ‘एसेशोबीज डॉट कॉम’ के मुताबिक, चूंकि रॉब और टीगा दोनों पहले एक ही महिला ब्लैक चिना को डेट कर चुके हैं। वहीं यह जानने के बाद की रॉब रैपर करीब आ रहे हैं, क्रिस भड़क उठीं और उन्हें लगता है कि टीगा पर बुरा असर पड़ सकता है।’
पहला बच्चा गोद लेते वक्त एंजेलीना ने किया था ये फ्रॉड हॉलीवुड लाइफ मैग्जीन के एक सूत्र ने बताया, “क्रिस को टीगा के आसपास भी मौजूद न होने की चेतावनी दी गई है।”
हॉलीवुड लाइफ मैग्जीन के एक सूत्र ने बताया, “क्रिस को टीगा के आसपास भी मौजूद न होने की चेतावनी दी गई है।”
सूत्र ने खुलासा किया कि क्रिस रॉब को समझाने के लिए सभी हथकंडे अपना रहे हैं।
इस सप्ताह की शुरुआत में चीना ने टीगा पर आरोप लगाया था कि वह उसके 4 वर्षीय बेटे किंग काहिरा को समर्थन नहीं दे रहे हैं।
 Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
 
		
 
 
						
 
						
 
						
 
						
 
						
